बैंक:- बैंक एक वित्तीय संस्था है, जो बैंकिंग का कार्य करती है। जेसे जमा स्वीकार करना और लाभ अर्जित करने के लिए धन उधार देना।
बैंकिंग:- बैंकिंग को आम जनता और संस्थाओ से जमा स्वीकार करने गतिविधि एक रूप मे परिभाषित किया जा सकता है। और फिर उस पैसे को लाभ अर्जित के लिए उधार दिया जाता है। आजकल बैंक जमा/ऋण के अलावा भी कई सुविधाए प्रदान करती है जेसे कि डेविट/क्रेडिट कार्ड जारी करना, मूल्यवान वस्तुओ कि सुरक्षा प्रदान करना, लॉकर, एटीएम इत्यादि।
##:- 25 देशो में से भारत मे डिजिटल भुगतान प्रणाली सबसे अधिक
विकसित हुई है।
जिसमे भारत तत्काल भुगतान सेवा(IMPS) एक मात्र
प्रणाली है, जो फ़ास्टर पेमेंट इनोवेशन इंडेक्स मे 5वे स्थान पर है।
भारत मे बैंकिंग क्षेत्र का इतिहास:-
➤ संयुक्त पूंजी प्रकार का पहला बैंक बैंक ऑफ बॉम्बे, बॉम्बे मे 1720 मे स्थापित किया गया। इसके 1770 मे एक ऐजेंसी के द्वारा कलकत्ता मे बैंक ऑफ हिंदुस्तान स्थापित किया गया।➤ पहला प्रेसीडेसी बैंक , बैंक ऑफ बंगाल 50लाख की पूंजी के साथ 2 जून 1806 को कलकत्ता मे स्थापित किया गया।
➤ दूसरा प्रेसीडेंसी बैंक, बैंक ऑफ बॉम्बे 1840 मे 52 लाख की पूंजी के साथ स्थापित किया गया, और तीसरा प्रेसीडेंसी बैंक बैंक ऑफ मद्रास जुलाई 1843 मे 30 लाख रुपये की पूंजी के साथ स्थापित किया गया।
➤ पहला भारतीय स्वामित्व वाला बैंक इलाहाबाद बैंक , 1865 मे इलाहबाद मे स्थापित किया गया।
➤ 1921 मे प्रेसीडेंसी बैंक को एक एकल बैंक “इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया” मे मिला दिया गया, इसने आरबीआई की स्थापना के पहले केन्द्रीय बैंक के रूप मे कार्य किया था।
➤ भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 मे भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना का कार्य प्रसस्त किया, बैंक की विफलता और कृषि की आवश्यकतों की पूर्ति इसकी स्थापना के प्रमुख कारण थे।
➤ 1955 मे इंपीरियल बैंकऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कर उसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे बदल दिया गया।

No comments:
Post a Comment